आरयू वेब टीम। भाजपा ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मदीवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की थी। इस लिस्ट को जारी हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। वहीं पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने के पीछे की वजह भी नहीं बताई है।
पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में पश्चिम बंगाल की 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसमें पवन सिंह, लॉकेट चैटर्जी, शांतनु घोष, निशिथ प्रमाणिक, सुकांता मजूमदार जैसे कई बड़े नाम शामिल थे।
पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी की 51 लोकसभा समेत BJP ने जारी की 195 प्रत्याशियों की लिस्ट, वाराणसी से मोदी तो लखनऊ से राजनाथ होंगे उम्मीदवार
वहीं भाजपा ने कूचबिहार लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक, अलीपुरद्वार से मनोज तिग्गा, बलूरघाट से सुकांत मजूमदार, बोंगांव (सुरक्षित) से शांतनु ठाकुर, कांति से सोमेंदू अधिकारी को टिकट दिया है। भाजपा ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी पहली सूची जारी करते हुए 34 मौजूदा सांसदों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया है।