आरयू वेब टीम। भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार को आग लग गई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी देते हुए मीडिया को बताया कि वंदे भारत ट्रेन की सी14 बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई। कोच में 20-22 यात्री थे। आग की खबर से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन में मौजूद रेलकर्मियों ने यात्रियों को शांत कराकर उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर कल्हार स्टेशन से गुजरने के दौरान वहां के स्टेशन प्रबन्धक को गाड़ी के सी-14 कोच के बैट्री बॉक्स में धुआं निकलता दिखाई दिया। उन्होंने फौरन इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंट्रोल को दी। प्रशासन ने इसके फौरन बाद गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की।
यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप
रेलवे अधिकारी ने बताया कि बैट्री बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जानकारी लगते ही बैटरियों को अलग कर दिया गया। आग भी बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया। गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की गई। अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य पूरा कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना होगी।