आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कटरा जिले से 84 किमी पूर्व में बताया जा रहा है। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। भूकंप के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह आठ बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए थे। इस दौरान लोग सहम उठे और घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर के कटरा जिले 4.0 तीव्रता का भूंकप महसूस किया है। इस भूकंप का केंद्र कटरा से लगभग 84 किलोमीटर पूर्व में था। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग दस किलोमीटर नीचे था।
यह भी पढ़ें- हरियाणा व अंडमान-निकोबार में लगे भूकंप के झटके, पांच दिन में 15वीं बार हिली धरती
इससे पहले 27 जून को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां हेनले से 332 किमी पूर्वोत्तर में भूकंप का केंद्र था। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्टेल पर 4.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप शनिवार दोपहर 12.32 बजे आया था। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 से 16 जून के बीच बार-बार जम्मू-कश्मीर की धरती भूकंप के कारण हिली थी। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। 16 जून के आए भूकंप का केंद्र भी कटरा से 85 किलोमीटर पूर्व में था और तीव्रता 3.9 मापी गई थी। अधिकारियों ने कहा था कि भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान क्षेत्र में था और इसकी गहराई पृथ्वी की सतह के भीतर सौ किलोमीटर थी। भूकंप की दृष्टि से कश्मीर ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां भूकंप आने की अत्यधिक आशंका रहती है। पहले भी कश्मीर में भूकंप ने खासा कहर बरपाया है।