आरयू वेब टीम। भाजपा विधायक दल के नेता भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे।
भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री, अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम के रूप में अपने पांच वर्षों के दौरान, विजय रूपाणी ने कई लोगों को आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य किया। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अथक परिश्रम किया। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भी जनसेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।
इसी के साथ भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में लड़ेगी। गौरतलब है कि कि कुछ वक्त पहले भाजपा ने विजय रूपाणी और नितिन पटेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन विजय रूपाणी ने शनिवार को अचानक ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें- भूपेंद्र पटेल होगें गुजरात के नए मुख्यमंत्री, कल करेंगे शपथ ग्रहण
बता दें कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के पाटीदार समाज से आते हैं। पाटीदार समाज में उनकी मजबूत पकड़ है। जमीन से जुड़े नेता की छवि रखने वाले भूपेंद्र पटेल भाजपा के लिए पटेल वोटबैंक को साधने में कामयाब हो सकते हैं। अहमदाबाद के शिलाज इलाके के रहने वाले भूपेंद्र पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है।
पटेल को मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने नगरपालिका स्तर के नेता से लेकर प्रदेश की राजनीति में शीर्ष पद तक का सफर तय किया है। पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की घाटलोडिया सीट से पहली बार चुनाव लड़े थे और जीते थे।