आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में बिहार के मंत्री ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने भी ताल ठोकने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को मुकेश सहनी ने गोमतीनगर में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ कर निषाद समाज की सरकार बनाने के लिए हुंकार भरी।
बिहार में पशुधन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए ऐलान किया। इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज हमेशा से कमजोर, पिछड़ा और उपेक्षित रहा है। अब समाज और सत्ता में अपनी उपस्थिति और भागीदारी दर्ज कराने का वक्त आ गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की वफादारी भी परखेगी AIMIM, करा रही कॉन्ट्रैक्ट
उन्होंने दावा किया कि यूपी की जनसंख्या में 18 प्रतिशत निषाद हैं और 150 से ज्यादा सीटों पर निषाद समाज का प्रभाव है। इन सीटों पर हार-जीत निषाद के वोटों से ही तय होती है। मुकेश सहनी ने आगे कहा कि अगर निषाद समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा तो उनकी पार्टी किसी से गठबंधन नही करेगी। पार्टी से जुड़ने के लिए मुकेश सहनी ने एक टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है।
उन्होंने कहा कि कल वह प्रेस कांफ्रेंस करके यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी की रणनीति की घोषणा करेंगे। इस मौके पर मुकेश सहनी के साथ बिहार की मंत्री सुवर्णा भी आईं हैं। इस दौरान पार्टी के यूपी अध्यक्ष चौधरी लोटन राम निषाद समेत अन्य पदाधिकारी और हजारों समर्थक मौजूद रहे।