आरयू संवाददाता, लखनऊ। काकोरी इलाके में जेहटा रोड पर केबल गोदाम में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने दमकल को सूचना दी। फायर स्टेशन चौक, आलमबाग, हजरतगंज समेत कई स्थानों के गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मी करीब दस गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने में जुटे थे, जिसपर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका। आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार जेहटा रोड स्थित गोदाम से शनिवार सुबह धुआं और आग की लपटें निकलती देख खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आग बढ़ते देख लोगों ने बोरिंग स्टार्ट करके पानी फेंकना शुरू किया और दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर काकोरी, एसीपी आशुतोष कुमार, फायर स्टेशन चौक समेत कई स्थानों से दमकल की गड़ियां मौके पर पहुंची।
भीषण धुआं चारों ओर फैल गया। आस-पास बने किसानों के कुछ मकानों को खाली कराया गया। दमकल कर्मी चारों और से घेरकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। एसीपी ने बताया कि कुछ दूरी पर बिजली विभाग का स्टेशन है। यहां खाली प्लाट में अंडर ग्राउंड केबल का गोदाम बना था। आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। अनुमान है कि किसी ने बीड़ी, सिरगेट जलती हुई फेंकी है। जिससे आग लगी है।
यह भी पढ़ें- हुसैनगंज कोतवाली में लगी आग, रिकॉर्ड समेत कंप्यूटर रूम का सारा सामान जलकर राख
अधिशासी अभियंता संजय पासवान ने बताया कि जेहटा पावर हाउस से मेहताब बाग तक भूमिगत केबल बिछाने का काम स्टार लाइट कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। यह उसी केबल का गोदाम था। जहां एक लाख 32 हजार क्षमता वाले ऐलुमिनियम के तारों के लगभग 35 बंडल आग की चपेट में आये हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ के आस-पास है।