आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनसंघ की स्थापना से लेकर भाजपा की स्थापना तक, जब राजनीति के शिखर पर पहुंचने की कोई संभावना न हो, नाममात्र के सांसद और विधायकों हो, उस समय भी जिन लोगों ने जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने में अपना योगदान दिया, वह कभी नहीं भुलाया जाता है।
ये बातें बुधवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष माधव प्रसाद त्रिपाठी जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के मौके पर कही। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि संगठन के लिए काम करते हुए पीढियां बीत गयी, तब जाकर आज देश के कई राज्यों समेत केंद्र में पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार है। माधव प्रसाद त्रिपाठी का जिक्र करते हुए केशव मौर्या ने कहा कि कहा कि वे एक आदर्श स्वयंसेवक कार्यकर्ता के साथ ही आदर्श विधायक भी थे।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर अमीर-गरीब को दें समान सेवाएं, कमाई का क्षेत्र नहीं है मेडिकल: केशव प्रसाद
भाजपा के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ऐसे व्यक्ति जिन्होंने भाजपा के स्थापना काल से ही उत्तर प्रदेश में उसे मजबूत करने का काम किया। जो आदर्श एक कुशल संगठनकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में माधव बाबू ने पेश किया हम सब का कर्तव्य है कि उन्हीं आदर्शो और संगठन कार्य के लिए प्रेरणा लेकर हम सब भी काम करें।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने माधव प्रसाद त्रिपाठी का स्मरण करते हुए कहा कि माधव बाबू का पूरा जीवन राष्ट्र साधना को समर्पित था। उन्होंने बिना किसी अपेक्षा के समाज-राष्ट्र-संगठन को अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। भाजपा के स्थापना काल से ही गांव-गली, मोहल्लों में पार्टी संगठन का विस्तार हो इसके लिए योजना पूर्वक काम करते थे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि जनसंघ और फिर भाजपा के स्थापना काल से ही तमाम संगठन निष्ठ तपस्वियों ने अपना पूरा जीवन पार्टी संगठन का विस्तार करने में लगा दिया। उन तपस्वियों में माधव बाबू भी एक थे जिन्होंने शासन सत्ता का मोह किये बिना पार्टी संगठन को एक सोच व दिशा देने का काम किया।
यह भी पढ़ें- हताश और निराश विपक्ष अपना रहा भारत बंद जैसे नकारात्मक तरीके: योगी
कमल ज्योति के संपादक अरूणकांत त्रिपाठी ने माधव प्रसाद त्रिपाठी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बस्ती में जन्में माधव बाबू, नाना जी देशमुख के सहयोगियों में से एक थे। संघ के प्रचारक के रूप में उन्होंने राष्ट्र साधना में अपना जीवन समर्पित करने का लक्ष्य लेकर काम करना शुरू किया। वे भाजपा के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष बनें बांसी से विधायक, डुमरियांगंज से सांसद निर्वाचित होने के साथ-साथ वे विधान परिषद के सदस्य भी रहे।
इस अवसर पर माधव प्रसाद त्रिपाठी के भतीजे अनिल त्रिपाठी व नाती अमित शुक्ला का अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने की एवं संचालन प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायन शुक्ला ने किया। जबकि कमल ज्योति के प्रबंध संपादक राजकुमा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्त, अमर पाल मौर्य, संतोष सिंह, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, संजय राय, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।