BJP की नीयत साफ होती तो मंदिर के लिए नहीं करना पड़ता पांच साल इंतजार: मायावती

मायावती का पलटवार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राम मंदिर निर्माण को लेकर शनिवार को एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सिर्फ सरकार की असफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए उठाया जा रहा है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि अगर बीजेपी की नीयत सही होती तो मंदिर के लिए पांच साल इंतजार नहीं करना होता,  यह उनका राजनीतिक स्टंट है। शिवसेना, वीएचपी इस साजिश का हिस्सा हैं। ये लोग असली मुद्दों से जनता का ध्‍यान भटकानो और अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, जनता की खुशी के लिए जरूरी है समाज में फैले जातिवाद, सांप्रदायिकता व शोषण का अंत, लोगों को दिवाली की शुभकानाएं भी दी

इस दौरान मायावती भीम आर्मी पर निशाना साधने से भी नहीं चूंकी। उन्‍होंने कहा कि भीम आर्मी जैसे संगठन बसपा विरोधी हैं। ये संगठन भोले-भाले लोगों को बहका रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा के बढ़ते मूमेंट पर ऐसे संगठन रोड़ा है। बसपा सभी धर्मो और जातियों की पार्टी है। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के समानांतर चलने के प्रयास में लगे चंद्रशेखर की भीम आर्मी को मायावती ने एक सिरे से खारिज कर दिया।

लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा बसपा प्रमुख ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे भोले-भले लोग न ही ऐसे संगठनो को चंदा देंगे और न ही इनके कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ऐसे संगठन बन रहे हैं। इस दौरान मायावती ने बसपा के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी को भीम आर्मी जैसे अन्य सभी विरोधियों से बेहद सावधान रहने की न‍सीहत भी दी।

यह भी पढ़ें- सीबीआइ घूसकांड पर बोलीं मायावती, अफसरों से ज्‍यादा मोदी सरकार की द्वेषपूर्ण व जातिवादी नीतियां जिम्‍मेदार

वह इतने पर ही नहीं रुकी उन्‍होंने आगे कहा कि हमें पता चला है मिशन 2019 के लिए भीम आर्मी और बहुजन युवा जैसे संगठन कहते फिर रहे हैं कि अगली पीएम बहन जी हैं। यह सभी लोग पर्दे के पीछे से हमारे विपक्ष के हाथों में खेल रहे हैं। बता दें कि मुजफ्फरनगर के साथ ही बागपत व शामली में भीम आर्मी के कार्यक्रम में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने बसपा की मुखिया को प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन देने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें- जोगी के बयान के बाद बोलीं मायावती, भाजपा-कांग्रेस से गठबंधन की जगह विपक्ष में बैठना मंजूर