आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लाख अपने नेताओं को जबान पर काबू करने को कहे, लेकिन अक्सर भाजपा के नेता विवादित बयान दे ही देते है। ताजा मामला अलीगढ़ का सामने आया है।
यहां भाजपा के एक नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े योगेश वार्ष्णेय नामक नेता के इस बयान के बाद हंगाम मचा है। संसद में भी आज यह मामला जोर शोर से उठा है।
दूसरी तरफ अलीगढ़ एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने मीडिया से कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की शिकायत के बाद उक्त युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तृणमूल कांग्रेस के सौगात राय ने लोकसभा में कहा कि उक्त युवक का निर्वाचित मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ यह बयान निंदनीय है। वहीं, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा है कि यह बयान अनुचित है और सरकार की ओर से इस मामले में स्पष्ट संदेश जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगेश वार्ष्णेय ने कहा है कि ममता बनर्जी में इंसानियत नहीं झलकती है। उनके अंदर हैवानियत समा चुकी है, इसलिए इस प्रकार के हैवान को धरती से हटाना जरूरी है, ताकि इंसानों को सुरक्षा मिल सके।
बता दें कि हनुमान जयंती के मौके पर वीरभूम जिले में लोगों ने पुलिस के मना करने के बाद भी रैली निकाली थी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रशासन ने लाठीचार्ज के आदेश दिए थे। इसी के बाद यह विवादित बयान सामने आया।
योगेश वार्ष्णेय ने कहा कि ममता बनर्जी का जो भी सिर काटकर लाएगा, मैं उसे 11 लाख का इनाम दूंगा। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी न सरस्वती पूजा होने देती हैं और न ही रामनवमी के मौके पर मेला लगाने देती हैं। हनुमान जयंती के मौके पर लोगों पर लाठी चार्ज हुआ और उन्हें बुरी तरह पिटवाया गया।
इस मामले में पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह इस प्रकार के बयान की निंदा करते हैं। वह इससे सहमत नहीं हैं। ममता जी की तुष्टिकरण की नीति को लेकर नाराजगी हो सकती है, लेकिन हिंसा का समर्थन नहीं किया जा सकता।
वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने इस बयान की निंदा करते हुए विवादित बयान देने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।