आरयू ब्यूरो,लखनऊ। अखिलेश यादव के शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर दिए गए बयान पर अब शिवपाल यादव ने बुधवार को जवाब दिया है। प्रसपा प्रमुख ने अखिलेश के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि अगर भाजपा में भेजना है तो मुझे सपा से निकाल देना चाहिए।
शिवपाल यादव ने कहा, ‘अखिलेश यादव का गैर जिम्मेदाराना बयान है, नादानी का बयान है। समाजवादी पार्टी के 111 विधायक हैं। उनमें से एक मैं भी हूं। अगर उन्हें भाजपा में भेजना चाहते हैं तो पहले समाजवादी पार्टी से निकाल दें,’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब समय आएगा तब वे सभी को अपने फैसले के बारे में खुद जानकारी देंगे।
इटावा पहुंचे प्रसपा मुखिया ने पत्रकारों से बातचीत में यूपी के पूर्व केबिनेट मंत्री आजम खान के पक्ष में भी खुलकर बात कर कहा कि ‘आजम खान सबसे सीनियर विधायक हैं। सांसद और राज्यसभा सदस्य भी रहे। उनके साथ जुल्म हो रहा है। जब वे लोकसभा सदस्य थे तो उन पर हो रहे जुल्म के खिलाफ समाजवादी पार्टी को लोकसभा और विधानसभा में धरने पर बैठ जाना चाहिए था। नेताजी मुलायम सिंह यादव को भी धरने में शामिल करते।’
यह भी पढ़ें- डैमेज कंट्रोल में जुटे अखिलेश ने रविदास मेहरोत्रा को भेजा सीतापुर जेल, आजम खान ने किया मिलने से इनकार
बता दें कि मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने उनके चाचा शिवपाल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि भाजपा हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है। चाचा को जल्दी से पार्टी में ले ले। साथ ही अखिलेश ने कहा कि ‘मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन भाजपा ये बताए कि चाचा को लेकर वो इतनी खुश क्यों है। भाजपा के नेता चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं। आप खुद सोचें, भाजपा के लोग देरी क्यों कर रहे हैं। आपको सोचना चाहिए कि इसके पीछे क्या कारण हो सकता है।’