आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां जिला विकास परिषद चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेताओं की नाव (शिकारा) डल झील में पलट गई। हालांकि, नाव पर सवार सभी नेताओं और पत्रकारों को बचा लिया गया। नाव पर भाजपा के चार नेता सवार थे।
दरअसल घटना उस समय हुई, जब रविवार को डीडीसी चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने डल झील में शिकारा रैली निकाली, जिसके तहत भाजपा के नेता पर्यटकों के इस आकर्षण केंद्र में नाव पर सवार हो प्रचार कर रहे थे। उसकी कवरेज के लिए बड़ी संख्या में फोटो पत्रकार भी नाव पर सवार थे। गनीमत ये रही है कि नाव सवार सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को तुंरत सुरक्षित निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, 27 घायल
इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता (जम्मू-कश्मीर) अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता सुरक्षित हैं। डल झील में कोई नहीं डूबा है। समय रहते सभी को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के चुनाव के दिन हुआ। राज्य के केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पुनर्गठित किए जाने के बाद यह पहला चुनाव है। कुल आठ चरणों में होने वाले चुनावों में 7.48 लाख से अधिक मतदाता 100 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 245 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।