आरयू वेब टीम। आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार हैदराबाद सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भाजपा ने 49 वर्षीय माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा गया है। हाल ही में बीजेपी की इस उम्मीदवार माधवी लता को गृह मंत्रालय ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। कहा जा रहा गृह मंत्रालय ने आईबी की थ्रेट रिपोर्ट का आधार पर माधवी लता को सुरक्षा दी है।
अब से माधवी लता वाई प्लस कैटेगरी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो की सुरक्षा में रहेंगी, जिसमें पांच पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं। साथ ही छह पीएसओ तीन शिफ्ट में संबंधित वीआईपी को सुरक्षा देते हैं।
बता दें कि हैदराबाद की यह सीट वर्ष 1984 से ही एआइएमआइएम के पास रही है। पहले सलाहुद्दीन औवेसी और फिर उनके बेटे असदुद्दीन औवेसी यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। चार बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 में बीजेपी के भगवंत राव को 2.5 लाख से अधिक वोटों से हराया था। हालांकि इस बार भाजपा नेता ओवैसी से ये सीट छीनने को लेकर आश्वस्त हैं। माधवी लता हाल ही में सुर्खियों में तब आईं जब भाजपा ने उन्हें असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से भाजपा का उम्मीदवार बनाया।
यह भी पढ़ें- आकाश आनंद व अनुप्रिया पटेल के बाद अखिलेश के बागी विधायकों को भाजपा सरकार ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माधवी लता की खूब तारीफ की है।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्हें असाधारण बताते हुए लिखा, ‘माधवी लता जी, आपका ‘आप की अदालत’ एपिसोड असाधारण है। आपने बहुत ठोस मुद्दे उठाए हैं और तर्क और जुनून के साथ ऐसा किया है। आपको मेरी शुभकामनाएं।’