BJP उम्मीदवार कपिल नेे कहा, आठ फरवरी को दिल्‍ली की सड़कों पर हिंदुस्तान-पाकिस्तान का मुकाबला

हिंदुस्तान-पाकिस्तान
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में लगे है। वहीं बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक विवादित ट्वीट किया है। उन्‍होंने आठ फरवरी को होने वाले चुनाव को हिंदुस्‍तान और पाकिस्‍तान का मुकाबला बताया है।

बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। यानी दिल्ली के चुनाव में भी पाकिस्तान की एंट्री हो गई है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा: BJP ने जारी की उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट, केजरीवाल के सामने सुनील यादव

ये कोई पहला मौका नहीं है कि भारत में होने वाले चुनाव में पाकिस्‍तान का नाम आया है। इससे पहले 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान ऐसे ही अचानक केंद्र में आ गया था। ये बयान भी बीजेपी नेता की तरफ से ही दिया गया था। उस वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थे।

शाह ने बिहार में चौथे चरण के मतदान से पहले रक्सौल में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में शाह ने कहा था कि अगर बिहार में बीजेपी हारती है तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जाएगा। हालांकि, चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे थे, लेकिन शाह के बयान की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंच गई और उनका यह एक बड़ा मुद्दा बना था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की 70 सीटों पर आठ फरवरी को होंगे चुनाव, इस दिन आ जाएंगे नतीजे