वोटिंग के 22 घंटें बाद भी चुनाव आयोग ने नहीं बताया फाइनल मत प्रतिशत,“AAP ने कहा, 70 साल में नहीं हुआ ऐसा, उठाएं गंभीर सवाल”

वोटिंग के 22 घंटें
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व संजय सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली विधानसभा के लिए मतदान पूरे होने के लगभग 22 घंटें बाद भी चुनाव आयोग द्वारा फाइनल मत प्रतिशत नहीं बताने पर सोशल मीडिया पर तो सवाल उठ ही रहे थे अब आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाएं हैं। आप संयोजक व दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने इसे चौंकाने वाला बताया है। आम आदमी पार्टी ने वोटिंग प्रतिशत जारी नहीं करने के पीछे धांधली की आशंका भी जताई है।

सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट को रिट्वीट करत हुए कहा है कि यह चौंकाने वाला है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी उन्होंने मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं किए?

वहीं आप के वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह ने भी इस पर सवाल उठाते हुए मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा, “कल दिल्ली के चुनाव संपन्न हुए, 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि चुनाव आयोग ये बताने को तैयार नहीं कि कितने प्रतिशत मतदान हुआ। इसका मतलब कहीं कुछ दाल में काला है, कोई खेल चल रहा है अंदर ही अंदर।”

यह भी पढ़ें- अब मनोज तिवारी ने सभी एग्जिट पोल को बताया फेल, कहा दिल्‍ली में सरकार बनाएगी BJP, अभी से EVM को दोष देने का बहाना न ढूंढे

संजय सिंह ने चुनाव आयोग की निष्‍ठा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बड़े से बड़े राज्‍यों में वोटिंग संपन्न होते ही चुनावकर्मी वोटिंग प्रतिशत बता देता है, फिर इस बार देरी क्यों हो रही है। लोकसभा हो या बड़े-बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव हर बार वोटिंग प्रतिशत उसी दिन बता दिया जाता रहा है। दिल्ली में तो केवल 70 विधानसभा सीटें हैं फिर वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देरी क्यों हो रही है।

संजय सिंह ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि अलग-अलग बूथ से मिली जानकारी को जोड़कर उसे बताने में आपको कितना वक्त लगता है। ज्यादा से ज्यादा दो-तीन घंटे लग सकते हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने 24 घंटे बाद भी वोटिंग का प्रतिशत नहीं बताया है।

क्या फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है

दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेता बीएल संतोष की ओर से चुनाव प्रतिशत बताए जाने पर सवाल उठाए हैं। सिसोदिया ने बीएल संतोष के ट्वीट पर लिखा है, ‘बीजेपी के नेता मतदान के आंकड़े दे रहे हैं। उधर चुनाव आयोग मतदान ख़त्म होने के 24 घंटे के बाद तक नहीं बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई। कह रहा है कि अभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्‍होंने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए पूछा क्या चल रहा है? क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको?’

यह भी पढ़ें- #DelhiElection2020ExitPoll में फिर दिल्‍ली के किंग बनें AAP के केजरीवाल, भाजपा रह गई बहुत दूर, कांग्रेस की भी हालत खराब

आप ने लगाया था ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप

इससे पहले आप ने शनिवार को दावा किया कि उसे सूचना मिली है कि कुछ अधिकारियों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को अनधिकृत रूप से ले जाने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि  “मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, प्रशांत किशोर और मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। सूचना मिली कि कई स्थानों पर अधिकारियों ने अनधिकृत रूप से ईवीएम को ले जाने की कोशिश की।” सिंह ने कहा कि ”यह बदरपुर के शांति निकेतन में यहां लोगों ने अधिकारी को ईवीएम के साथ पकड़ा है। इसी तरह की जानकारी पूर्वी दिल्ली के शहदरा और विश्वास नगर से मिली है।” संजय सिंह ने कहा कि ”ईवीएम सील करके सीधे स्ट्रांग रूमों में भेजी जाती हैं, फिर अधिकारियों को वे ईवीएम कैसे मिलीं।”

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरी, शाम छह बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान