आरयू वेब टीम।
भारतीय जनता पार्टी के एक और विधायक ने विवादित बयान दिया, उनके विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। जिसमें कर्नाटक के भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा है कि हमारे जनप्रतिनिधों को ना जाने क्या हो गया है कि वे सामाजिक-अंतरधार्मिक सुंदरता को ध्वस्त करने वाले बयान दे रहे हैं। उन्होंने आगे कह कि मैंने अपने सारे पार्षदों को कहा है कि अब से आपको सिर्फ हिंदुओं के लिए काम करना है मुसलमानों के लिए नहीं, क्योंकि उन्हें सिर्फ हिंदुओं ने वोट दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यतनाल कथित रुप से बोल रहे हैं कि मैं सभी पार्षदों से मिला था। मैंने उनसे कहा है कि वे केवल हिंदुओं के लिए काम करें, जिन्होंने बीजापुर में मेरे पक्ष में मत डाला, न कि मुसलमानों के लिए। वह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने लोगों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि टोपी और बुरका वाला कोई भी व्यक्ति मेरे कार्यालय नहीं आए और मेरे बगल में खड़ा नहीं हो।
वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब उनसे उस बयान के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने उनके समुदाय के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोला है। बांसनगौड़ा पाटिल ने कहा कि क्या हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोलना गलत है। क्या इसके खिलाफ भी कोई कानून है।
बता दें कि यतनाल ने कथित तौर पर चार जून को विजयपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह यह बयान दिया। यतनाल वाजपेयी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं। 22 जनवरी 2010 को वह जनता दल (सेक्युलर) में शामिल हो गए, लेकिन 17 नवंबर 2013 को वह भारतीय जनता पार्टी में वापस लौट आए।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने फिर दिया विवादित बयान कहा, जय श्रीराम नहीं बोलने वाले बनेंगे इतिहास