आरयू वेब टीम।
बिहार में नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में पटाखे की अवैध फैक्ट्री में बीती रात भीषण विस्फोट हो गया है। विस्फोट में तीन मासूमों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
बताया जा रहा है मो सरफराज खासगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है और पटाखा एवं बम बनाने का काम गैरकानूनी ढंग से कर रहा था। सरफराज के मकान में गुरुवार की देर रात तेज आवाज के साथ विस्फोट होने के बाद मकान में आग लग गई। घटना में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद बेकाबू लोगों ने प्रदर्शन किया। जिन्हें काफी मश्क्कत के बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
यह भी पढ़ें- दहशत बनाने के लिए माओवादियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया सोलर प्लांट
सोहसराय थाना अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में मरने वालों में मोहम्मद सरफराज की छोटी बेटी सुमेरा, तनिक फातिमा, व बेटा सरताज, बहन शाइस्ता व एक अन्य व्यक्ति मुन्ना शामिल है।
हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र एक महीने से चार साल के बीच थी। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों में पांच की स्थिति गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज जिला सदर अस्पताल में जारी है।
यह भी पढ़ें- शादी की आतिशबाजी से लगी आग, जिंदा जल गया झोपड़ी में सो रहा किशोर
घाटना के प्रति लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच करने पहुंची। वहीं, आठ सदस्यीय एटीएस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। जिलाधिकारी ने भी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है।