भगोड़ा नीरव मोदी ने भारत आने से किया इंकार, बोला मेरी जान को है खतरा

नीरव मोदी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 13,500 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने भारत आने से इंकार कर दिया है। नीरव ने ईडी से कहा, ‘मिल रही धमकियों और सुरक्षा कारणों से मैं भारत नहीं लौट सकता।

ये बातें मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ मेल द्वारा हुई बातचीत में कही। मोदी ने कहा कि मैंने होलिका दहन के दौरान खुद के पुतलों को लोगों द्वारा जलाते देखा है।

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: अब ब्रिटेन पहुंचा भगौड़ा नीरव मोदी!

उसने कहा कि उसके कर्मचारी (जिन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया), मकानमालिक (जिनका किराया अभी देना बाकी है), उसके ग्राहक (जिनके गहने सीबीआइ द्वारा जब्त कर लिए गए) और अन्य एजेंसियों व लोगों ने उसे धमकी दी है, इसलिए धमकियों के बाद मैं भारत नहीं लौट सकता।

यहां बताते चलें कि ईडी ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ 24 मई और 26 मई को आरोप पत्र दाखिल किए थे। इसके बाद दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं। इंटरपोल ने भी दोनों आरोपियों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है।

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: नीरव मोदी ने पत्र लिखकर कहा, बैंक ने खुलासा कर बकाया वसूलने के रास्‍ते किए बंद

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुताबिक पीएनबी घोटाला मामले में अब तक भारत और विदेशों में 4,800 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में इनके अलावा बैंक के कई अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, पांच देशों में अरबों की संपत्ति जब्त