बोले अखिलेश, WhatsApp और TV में ही भाजपा सरकार देखती है अपने काम, जमीन पर तो कहीं नहीं दिखता

अपराधियों को संरक्षण

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को उस पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट के दौर से गुजर रही है। भाजपा सरकार की कुनीतियों के नतीजे अब सामने आने लगे हैं। नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापार जगत में भारी तबाही मचाई। इससे छोटे और घरेलू उद्योग तो बंद हो ही रहे थे, अब तो देश का आटो मोबाइल सेक्टर भी दम तोड़ने लगा है। रूपए के कमजोर होने के कारण भारत की अर्थव्यवस्था भी फिसलकर सातवें स्थान पर आ गई है। साल 1964 में भी भारत इसी स्थान पर था।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने जाना गैंगरेप पीड़िता का हाल, कहा पीड़िता लड़ रही जिंदगी के लिए जंग योगी सरकार विधायक को बचाने में लगी

अखिलेश ने हमला जारी रखते हुए आज अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को साल 2024-25 तक पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का बड़ा वादा किया है, लेकिन आर्थिक संकेत इस बात के हैं कि उनका यह दावा उनके और दावों की तरह थोथा ही साबित होगा। अपनी पहली सरकार में उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने, किसानों की आय दुगनी करने, मंहगाई कम करने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के वादे किए थे। साथ ही साल 2014 से 2019 तक की अपनी सरकार के दौरान स्वच्छ भारत, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, स्टार्ट अप और स्टैण्ड अप इण्डिया जैसे प्रोग्राम दिए थे जो सब नाकाम रहे। प्रति व्यक्ति आय के मामले में साल 2018 में 187 देशों में भारत का नंबर 142 था।

सपा अध्‍यक्ष ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार व्हाट्सएप्‍प और टीवी में ही अपना काम देखती है, जमीनी काम तो कहीं दिखता नहीं है। लोगों से रोजगार छीन लिया गया है। उत्पादन के सभी सेक्टरों में गिरावट दर्ज हो रही है। न मांग है न निजी निवेश और नहीं उसका माहौल तो विकास होगा कहां से? बैंक मदद नहीं कर रहे हैं नये उद्योग लग नहीं रहे हैं। भाजपा देश को गर्त में ले जाने का काम कर रही हैं। भाजपा जनता को बहकाने के लिए ही अब अपनी पुरानी फेल योजनाओं को नए नाम दे रही है और भाजपा जिमकार्बेट पार्क में ‘‘मैन वर्सेज वाइल्ड‘‘ के तमाशे में मशगूल हैं। जनता त्रस्त है। नौजवान का भविष्य अंधेरे में है।

यह भी पढ़ें- बकरीद-रक्षाबंधन से पहले SSP की खुली चेतावनी, Facebook-WhatsApp से घोला समाज में जहर तो पहुंचा देंगें जेल, ग्रुप Admin के लिए भी जारी किए निर्देश

अखिलेश ने रोजगार और अपराध के मुद्दे को आपस में जोड़ते हुए मीडिया से कहा कि बेतहाशा बेरोजगारी से अपराध वृद्धि स्वाभाविक प्रक्रिया है। लूट, अपहरण की घटनाओं में बाढ़ आई है। महिलाओं के प्रति अपराधों में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में हर कोई परेशान है। कानून-व्यवस्था चौपट है। इसके साथ ही सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने में भी भाजपा सरकार दल कोई कसर नहीं छोड़ रही है।