आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने देशभर में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि बढ़कर तीन मई तक कर दी है। जिससे गरीब और मजदूर काफी प्रभावित हैं। इन गरीबों की मदद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज भी लगातार अपनी फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं। वहीं हाल ही में प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
प्रकाश राज ने ट्वीट में आर्थिक हालत को लेकर लिखा है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, “मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं, लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे, क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमा सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो। चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं। वापस जिंदगी की ओर आते हैं।” प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राशन के बाद गरीबों व जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में शुरू किया रसोई घर
बताते चलें कि इससे पहले प्रकाश राज ने कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन के कारण अपने फार्म में दिहाड़ी मजदूरों को रहने की जगह दी। साथ ही उन्होंने अपने साथ कार्यरत लोगों को एडवांस में ही सैलरी भी दी थी। प्रकाश राज लगातार मजदूरों और बेघरों को खाना खिलाकर उनकी मदद कर रहे हैं। बता दें, देश में इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है और यह लॉकडाउन तीन मई तक रहेगा।