आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने बिजली दरों में 23 प्रतिशत की होने वाली वृद्धि के खिलाफ 27 जनवरी को आंदोलन करने का ऐलान किया है। इस दौरान संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के चलते बिजली की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने वाली है देश में कोयले का उत्पादन 30 प्रतिशत बढ़ा है। भारत सरकार अपने करीबी मित्र अडानी को लाभ देने का काम कर रहे है। हिंदुस्तान में होने वाले कोयले की जगह विदेशी कोयले का इस्तेमाल किया जा रहा है।
आप के प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब योगी सरकार उत्तर प्रदेश कि जनता को सबसे महंगी बिजली देने का काम कर रही है भाजपा के इस वादा खिलाफी के विरोध में आम आदमी पार्टी चेतावनी धरना देगी।
आप सांसद ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली के दाम 18 से 23 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की है, जिसमें विभिन्न वर्गों के लिए विभिन्न प्रतिशत तय किए गए हैं। भाजपा द्वारा तय किए गए नियामक के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों के लिए 17 प्रतिशत बिजली दर बढ़ाया जाएगा, कमर्शियल कनेक्शन लेने वालों के लिए दस फीसद बिजली के दाम बढ़ाए जायेंगे तथा किसानों के लिए दस से 12 प्रतिशत बिजली के दाम में वृद्धि की जाएगी। इसी तरह उद्योगों में 16 प्रतिशत तक बिजली के दाम बढ़ाए जाएंगे एवं सबसे ज्यादा 23 प्रतिशत तक घरेलू लोगों के लिए बिजली के दाम बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा का दाम बढ़ाने के पीछे सिर्फ भ्रष्टाचार है। मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं भाजपा सरकार के ऊपर, अगर मेरा आरोप गलत है तो मेरे ऊपर केस करें।
…यूपी में कितनी नई इकाइयां लगाई
वहीं सवाल करते हुए संजय ने कहा कि सीएम योगी जवाब दें कि यूपी में कितनी नई इकाइयां लगाई गई है, कितने नए पावर प्लांट का निर्माण किया गया है। उत्तर प्रदेश में बिजली की इस दुर्दशा के पीछे सीधा कारण यह है कि भाजपा के मंत्री और अधिकारी निजी कंपनियों से बिजली लेकर जो बंदरबांट कर रहे हैं, क्योंकि अगर वह सही से कार्य करने लगेंगे तब इस अधिकृत चोरी पर अंकुश लग जाएगा।
भारत में कोयला उत्पादन बढ़ा
आप सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में कोयला उत्पादन बढ़ा, लेकिन प्रचार किया गया देश में कोयले का संकट है, इसलिए हमें विदेशों से कोयला मंगाकर पूर्ति करनी पड़ रही है। ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया कि महंगी बिजली कंपनियों से खरीद कर भ्रष्टाचार किया जा सके, जबकि संसद में मुझे कोल इंडिया और कोयला मंत्री ने जवाब दिया है कि 30 प्रतिशत कोयले का उत्पादन देश में बढ़ा है। इसके पीछे का सीधा कारण प्रधानमंत्री मोदी का अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने का था, क्योंकि भारत में 3000 से 5000 टन कोयला मिलता है। वही विदेशों में अदानी की कंपनी से कोयला मंगाने पर यही कोयला 30,000 से 50,000 टन तक खरीदा जाता है।
सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा
संजय सिंह ने बिजली के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बिजली समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बिजली की जरूरत एक चाय वाले से लेकर उद्योगपति, किसान, झोपड़ी वाला, छात्र, महिला, पुरुष एवं समाज के सभी वर्गों को है। साथ ही कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश से बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं से 25133 करोड़ रूपया ज्यादा वसूल किया है। आप सांसद ने कहा कि 23 जनवरी को आम आदमी पार्टी भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के खिलाफ लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेगी जिसको ‘चेतावनी धरना’ कहा जाएगा।
दामों को कम करके किया जाए एडजस्ट
आप सांसद ने कहा कि इस धरने में इस मांग को भी रखा जाएगा कि उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं से जो 25133 करोड़ रुपया अधिक वसूला गया है वह पुनः उनको लौटाया जाए या बिजली के दामों को कम करके उनको एडजस्ट किया जाए। इसके बाद 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की जितनी भी जिला इकाइयां हैं सभी जगह धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ठीक इसी तरह एक फरवरी को सभी नगर क्षेत्रों के वार्डों के अंदर आप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मिलकर अभियान चलाएंगे कि बिजली के बढ़े हुए दामों को वापस लिया जाए। प्रेसवार्ता के दौरान निकाय चुनाव प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह एवं निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल भी मौजूद रहे।