आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके अलावा बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी यूपी विधानसभा के चुनावी मैदान में ताल नहीं ठोकेंगे। बसपा के दोनों ही बड़े नेता इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगे इस बात का ऐलान मंगलावार को करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने यूपी में बसपा की सरकार बनने का दावा भी किया है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, सपा-भाजपा सरकार ने BSP सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले बल्कि…
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में न तो मैं चुनाव लड़ूंगा और न ही बसपा बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव लड़ेंगी। वह टीम को चुनाव लड़ाएंगे और बसपा इस बार सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 400 सीटें तो तब जीतेगी जब उसे 400 उम्मीदवार मिलेंगे।
बसपा के पास इस समय उम्मीदवारों की कतार
साथ ही यह भी दावा किया है कि बसपा के पास इस समय उम्मीदवारों की कतार है और एक-एक सीट पर कई-कई उम्मीदवार लाइन में है, जबकि दूसरे दलों के पास उम्मीदवार तक पूरे नहीं है।
2007 की तरह सोशल इंजीनियरिंग भी…
बीएसपी महासचिव ने कहा कि बसपा सभी दलों की पार्टी है और खासतौर से ब्राह्मण वर्ग इस बार बसपा को सपोर्ट कर रहा है। यही कारण है कि 2007 की तरह सोशल इंजीनियरिंग भी जिसे कहा जाता है बसपा सुप्रीमो वही कर रही हैं और 2007 जैसे ही परिणाम इस चुनाव में आने वाले हैं इसके लिए विभिन्न सीटों पर उनकी तैयारी हो चुकी है।