आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। कानपुर देहात में एक औद्योगिक इकाई के शुभारंभ में पहुंचे शिवपाल यादव ने उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। शिवपाल यादव ने सरकार की कार्यशैली पर करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के समाजवादी पार्टी से खुद को जान खतरा बताने वाले बयान पर कहा कि इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है।
डिप्टी सीएम के बयान पर शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है। जब डिप्टी सीएम पद के लोग खुद महफूज नहीं हैं तो फिर लॉ एंड ऑर्डर कैसा है। वहीं शिवपाल ने यह भी कहा कि अब हम संगठन को मजबूत करके भाजपा को सत्ता से हटा देंगे।
देश में पैदा कर रहे अलगाव
इस दौरान सारस को आरिफ से छीने जाने के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि जीव-जंतुओं को सरकार के लोग अलग कर रहे हैं, जबकि आरिफ ने उस सारस का इलाज कराया। वह सारस उसके साथ चलता था। उसकी बातों को समझता था। शिवपाल यादव ने कहा कि जब सारस को अलग कर दिया है ठीक उसी तरीके से यह लोग देश में अलगाव पैदा कर रहे हैं। देश को अलग करने का काम कर रहे हैं। भाजपा के लोग हर वर्ग को बांटना चाह रहे हैं। देश को बांटना चाह रहे हैं। यहां तक कि यह भाजपा के लोग संविधान को भी नहीं मानते।
वहीं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि यह एक-एक कर पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है, जबकि विपक्ष का काम सरकार की कमियों को उजागर करना है।
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सपा की क्या रणनीति है के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि अब हर रणनीति के बारे में हम आपको नहीं बता देंगे। राहुल गांधी की सजा के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के लोग जो भी विपक्ष का होगा उसे खत्म करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को बताया निजी, कहा हम लोग भगवान राम-कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के मन में उनके प्रति ‘जहर’ भरा है और वह उनकी ‘हत्या’ भी करा सकते हैं। डिप्टी सीएम ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में एक सवाल पर कहा, ”मैं यह मानता हूं कि उनके मन के अंदर मेरे प्रति बहुत जहर भरा है। मैं कभी भी अखिलेश यादव जी को अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के अलावा उनके प्रति कोई और शब्द प्रयोग नहीं करता, लेकिन उनकी जो भावना है, पता नहीं किनसे-किनसे मिली है, उनका बस चले तो मेरी हत्या करवा दें।”