आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को नोएडा के सेक्टर 39 में कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने को लेकर सपा सुप्रीमो ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री के कार्यकाल को निष्फल करार देते हुए कहा कि सीएम सपा कार्यकाल में किए गए कामों फीता काट रहें हैं।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शायराना अंदाज में तंज सकते हुए कहा कि, ‘वर्तमान मुख्यमंत्री का निष्फल कार्यकाल इसी बात में बीता कि वो काटते रहे सपा के कार्यकाल में हुए कामों का फीता। इसी कड़ी में अब ‘डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल नोएडा’ का उद्घाटन हो रहा है।’ साथ ही सपा मुखिया ने हॉस्पिटल की फोटो भी शेयर की है। अपने इस ट्विट के साथ उन्होंने हैशटैग, “#सपा_का_काम_जनता_के_नाम”, भी किया है।
यह भी पढ़ें- नोएडा में कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन कर, CM योगी ने दिए अफसरों को निर्देश
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा जिले में कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया है। यह अस्पताल गौतमबुद्ध नगर जिले का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल है।
अस्पताल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण की ओर से किया गया है, जबकि कोविड की सभी सुविधाएं टाटा समूह और बिलगेट फाउंडेशन ने प्रदान की है। इस अस्पताल में करीब 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी मरीज को दिक्कत न आये।