कोरोना के चलते यूपी सरकार की कमाई के उतार-चढ़ाव की वित्‍त मंत्री ने दी पूरी जानकारी, आप भी जान लीजिए

यूपी सरकार की कमाई
मीडिया को जानकारी देते सुरेश खन्ना साथ में वरिष्ठ अधिकारीगण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जानलेवा कोरोना वायरस के चलते पूरे देश की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में योगी सरकार की कमाई के उतार-चढ़ाव के बारे में शनिवार को वित्‍त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने मीडिया को पूरी जानकारी दी। आज लोकभवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में सुरेश खन्‍ना ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, लेकिन अब उन्‍हें दोबारा पटरी पर लाया जा रहा है।

बीते अप्रैल, मई और जून की तुलना में जुलाई में आर्थिक गतिविधियां काफी बेहतर हुई हैं। विभिन्न प्रकार के राज्य करों के अंतर्गत जुलाई 2020 में संग्रहित कुल धनराशि पिछले साल की जुलाई के राजस्व प्राप्ति की तुलना में 97.70 प्रतिशत है। इसके तहत जुलाई 2019 में 10926.36 करोड़ रूपए संग्रहित हुए थे, ज‍बकि इस बार कुल 10675.42 करोड़ रूपए की सरकारी खजाने में आएं हैं। जीएसटी/वैट के तहत जुलाई 2020 में 6024.16 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि इस मद में गत वर्ष इसी अवधि में 6564.88 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी। जुलाई 2020 में जीएसटी के रूप में 4120.62 करोड़ रूपए संग्रहित हुए। जिसमें एसजीएसटी 1799.81 करोड़ रूपए तथा आईजीएसटी 2320.81 करोड़ रूपए की धनराशि शामिल है। पिछले साल जुलाई में एसजीएसटी में 1850.71 करोड़ रूपए तथा आईजीएसटी में 3011.87 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी।

यह भी पढ़ें- अब यूपी के शॉपिंग मॉल्‍स में भी बिकेंगी विदेशी शराब व बीयर, योगी सरकार ने दी मंजूरी

उन्होंने बताया कि वैट से प्राप्त राजस्व जुलाई में पिछले साल की तुलना में अधिक मिला है। आबकारी/स्टाम्प तथा निबंधन/परिवहन के अन्तर्गत जुलाई 2019 में 4214.27 करोड़ रूपए प्राप्त हुए थे, जबकि इस मद में वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह जुलाई में 4472.72 करोड़ रूपए की राजस्व प्राप्ति हुई है।

कैबिनेट मंत्री ने कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में वित्तीय प्रबंधन को बेहतर बनाये रखने के लिए आज अपर मुख्य सचिव वित्त को बधाई देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यूपी के समस्त कर्मचारियों का वेतन एवं पेंशन बिना किसी कटौती के समय पर दिया है।

20 अगस्त से विधान सभा सत्र शुरू, दर्शकों को इस बार नहीं दी जायेगी अनुमति 

साथ ही सुरशे खन्‍ना ने बताया कि आगामी 20 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र शुरू हो रहा, लेकिन कोरोना की विषम परिस्थिति को देखते हुए यह सत्र छोटा होगा। सोशल डिस्टेंसिंग एवं फिजीकल डिस्टेंसिंग को देखते हुए लॉबी, फर्स्‍ट फ्लोर एवं दर्शक दीर्घा का प्रयोग सदस्यों के बैठने के लिए किया जायेगा। दर्शक दीर्घा में दर्शकों को इस बार अनुमति नहीं दी जायेगी। इसके साथ ही पूर्व सांसदों एवं विधायकों को जारी परमानेंट पास सत्र के दौरान स्थगित रहेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिलें 707 नए मरीज, 13 की मौत, UP में अब तक 113,378 हुए संक्रमित

प्रेसवार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्‍त संजीव मित्तल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें।