आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के फ्रायर ब्रांड नेता आजम खान आज एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में आ गया है। उन्होंने खुद को भाजपा की राजनीतिक ‘आइटम गर्ल’ कहा है। उनके नाम पर उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा गया था और अब उनके नाम पर ही आगामी लोकसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा।
मश्वराती काउंसिल (सलाहकार परिषद) की विशेष बैठक में शामिल होने आए आजम खान ने मीडिया से बातचीत में खुद को भाजपा की ‘आइटम गर्ल’ बताया और कहा ‘‘सारे चुनाव भाजपा मेरे नाम पर ही लड़ती रही है। पिछला विधानसभा चुनाव मेरे नाम पर लड़ा।
वहीं अब लोकसभा चुनाव भी मेरे ही नाम पर लड़ेगी। मेरा तो यह हाल कर दिया है कि मुझे खुद नहीं पता कि मेरे ऊपर कितने मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। मेरे नाम से कितने सम्मन और वारंट जारी कर दिए गए हैं, मैं तो बस उन्हीं मुकदमों की पैरवी करता घूमता रहता हूं।
उन्होंने कहा कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। उनका सिर्फ एक बैंक खाता है, जो विधान भवन में स्थित एसबीआइ की शाखा में है। इसके सिवा अगर देश के किसी भी बैंक में उनका कोई खाता मिल जाए तो उनको कुतुबमीनार पर फांसी दे दी जाए।
यह भी पढ़ें- अटल जी को लेकर भाजपा के कार्यक्रमों पर आजम खान का तंज, …तो आज ही पसंद करेंगे मरना
आजम ने यह भी कहा कि मश्वराती काउंसिल ने निर्णय लिया है कि फिरकापरस्त ताकतों को हराने के लिए दलितों, पिछड़ों और कमजोरों को एकजुट करना होगा, तभी इंकलाब आएगा। इसके लिए उन सभी मुद्दों से हटना होगा, जिनको लेकर भाजपा देश मे आग लगाना चाहती है। राम मंदिर मामले पर आजम खान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय देश की सर्वोच्च संस्था है। उसका आदेश सबसे ऊपर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- मदरसों में ड्रेस कोड पर आजम का योगी पर कटाक्ष, नाफरमानी पर क्या गिरा दिए जाएंगे भवन