आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। अपने आधा दर्जन विधायकों के कांग्रेस में जाने की बात करने के साथ ही बसपा नेताओं पर हमला कराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस को अपनी घिनौनी हरकतों से बाज आना चाहिए।
यह भी पढ़ें- मायावती को लगा बड़ा झटका, बसपा के छह विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ
आज सोशल मीडिया के जरिए मायावती ने एक के बाद एक, दो ट्विट किए। दोनों ही ट्विट में मायावती कांग्रेस पर हमलावर रहीं। बसपा सुप्रीमो ने अपने पहले ट्विट में कहा है कि कांग्रेस ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेंट को अघात पहुंचाने के लिए वहां वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निंदनीय व शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़कीं मायावती, कांग्रेस को बताया धोखेबाज
बसपा सुप्रीमो ने इशारों में चेताते हुए कहा कि कांग्रेस अंबेडकरवादी मूवमेंट के खिलाफ काफी गलत परंपरा डाल रही है, जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं। वहीं अपने दूसरे ट्विट में मायावती ने आगे कहा कि अतः कांग्रेस को अपनी ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए।