आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दलित युवती के साथ हाथरस में हुए हैवानियत कांड को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष दल योगी सरकार पर लगातार हमला बोल रहें हैं। वहीं सीएम योगी ने इसकी आड़ में सांप्रदायिक दंगा भड़काने का आरोप विपक्ष पर लगाया है। इन सबके बीच मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना, जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वो भड़काना चाहते हैं दंगा
मायावती ने कहा है कि हाथरस कांड की आड़ में विपक्ष पर यूपी सरकार द्वारा दंगा भड़काने का लगाया गया आरोप सही या फिर चुनावी चाल है, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन सरकार फिलहाल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर ध्यान दे तो बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें- रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भड़के अखिलेश व प्रियंका ने कहीं ये बातें
यूपी की पूर्व सीएम ने आज इस मामले में ट्विट करते हुए कहा है कि हाथरस कांड की आड़ में विकास को प्रभावित करने के लिए जातीय व सांप्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, किन्तु जनमत की मांग है कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केंद्रित करे तो बेहतर।
यह भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को “Y” श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग, कहा कंगना से सस्ती नहीं दलित परिवार की जान
वहीं अपने अगले ट्विट में मायावती ने आगे कहा है कि वैसे हाथरस कांड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत व अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देशभर में काफी रोष व आक्रोश। सरकार अब भी गलती सुधारे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।