चीन की भारत को धमकी, युद्ध हुआ तो तबाह कर देंगे अटल टनल

अटल टनल

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। एक ओर भारत अपने पड़ोसी देशों से संबंध सुधारने के लगातार प्रयास कर रहा तो वहीं दूसरी तरफ चीन अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। इसी क्रम में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनातनी के बीच चीन ने भारत को धमकी दी है कि अगर युद्ध हुआ तो चीन की पीएलए हाल ही में बनाए गए अटल सुरंग को तबाह कर देगी।

चीन ने यह धमकी अपने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से दी है। ग्लोबल टाइम्स के जरिए चीन ने कहा है कि अगर भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ तो पीएलए अटल सुरंग को बर्बाद कर देगी।

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि अटल सुरंग का युद्ध के समय कोई भी फायदा नहीं होगा। चीन के पास ऐसे साधन हैं जो सुरंग को बर्बाद कर सकते हैं। भारत को संयम बरतना चाहिए और उकसावे से बचना चाहिए, क्योंकि कोई भी ऐसा रास्ता नहीं बचेगा जो भारत की रणनीतिक क्षमता को बढ़ा सके।

यह भी पढ़ें- चीन की नापाक हरकत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी समेत देश की इन बड़ी हस्तियों कि कर रहा जासूसी

अखबार ने आगे माना कि अटल सुरंग की वजह से लेह की दूरी में काफी कमी हो गई। जिसकी वजह से भारत को अपनी रणनीतिक तैयारियों को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त अखबार ने लिखा कि भारत ने यह सुरंग सैन्य मकसद से ही बनाई है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख: चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अधिकारी समेत 20 जवान शहीद

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव को कम करने के लिए एक तरफ चीन भारत के साथ शांति वार्ता की बात करता है तो दूसरी तरफ वह ग्लोबल टाइम्स के जरिए भारत को धमकी देने का प्रयास कर रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने ऐसी धमकी कोई पहली बार नहीं दी है वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है और अटल सुरंग को लेकर ग्लोबल टाइम्स का नजरिया कहीं-न-कहीं चीनी नजरिए को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश कर चीन ने फिर किया जमीन कब्जाने का प्रयास, भारतीय सेना ने खदेड़ा

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन किया था। इससे मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा समय में चार से पांच घंटे तक कमी आएगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि युद्ध के समय यह टनल चीन के लिए घातक साबित होगी।

यह भी पढ़ें- अटल टनल का उद्धाटन कर बोले प्रधानमंत्री, इससे किसान-बागवान, युवाओं के लिए दिल्ली व दूसरे बाजारों तक पहुंचना होगा आसान