राजनाथ सिंह ने साधा चीन-पाकिस्तान पर निशाना, स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट नहीं करेंगे बर्दाश्त

डुंडीगल में एयर फोर्स अकाडमी
एयर फोर्स के जवानों को संबोधित करते राजनाथ सिंह।

आरयू वेब टीम। हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स अकाडमी में कंबाइन ग्रेजुएशन परेड का शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जायजा लिया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने एयर फोर्स के जवानों को संबोधित कर चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधे हुए कहा कि ‘हम संघर्ष नहीं, बल्कि शांति चाहते हैं। मगर देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

यह भी पढ़ें- लखनऊ में राजनाथ सिंह ने लोगों को दी CAA की जानकारी, कहा BJP सरकार नहीं करती जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव, विपक्ष पर भी बोला हमला

उत्तरी क्षेत्र में हाल ही में हुए भारत-चीन गतिरोध से आप सभी परिचित है। कोरोना काल में चीन का यह रवैया उस देश की नीयत को दिखाता है, लेकिन हमने भी दिखा दिया कि हमारा भारत कोई कमजोर भारत नहीं है। वहीं, पाकिस्तान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि एक नहीं बल्कि चार युद्धों में मात खाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए एक प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है।”उत्तरी क्षेत्र में हाल ही में हुए इंडो-चाइना स्टैंड ऑफ से आप सभी परिचित हैं। कोविड जैसे संकट के समय में चीन का यह रवैया उस देश की नीयत को दिखाता है।

यह भी पढ़ें- जैसलमेर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मना PM मोदी की चीन-पाकिस्तान को चेतावनी, मिलेगा प्रचंड जवाब

उन्होंने कहा कि ‘लेकिन हमने भी दिखा दिया कि अब हमारा भारत कोई कमजोर भारत नहीं है। यह एक नया भारत है जो सीमा पर किसी भी तरह के तनाव, एग्रेशन या एक्टिविटी का माकूल और मुक्कमल जवाब देने की कूवत रखता है।’दोनों देशों के बीच मिलेट्री और डिप्‍लोमेटिक चैनलों के जरिए बातचीत हो रही है। मैं फिर से कहना चाहूंगा कि हम संघर्ष नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। मगर देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।