CM योगी का निर्देश, शीतलहर के मद्देनजर अलाव व रैन बसेरे की व्यवस्था कराएं अधिकारी

शीतलहर
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को यूपी में बढ़ते शीतलहर के प्रभाव के मद्देनजर अधिकारियों को अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ कहा कि गरीबों और निराश्रितों व सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरे में आश्रय दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए।

मुख्यमंत्री निर्देश दिया कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करने की होगी कि सारा काम सही से किया जा रहा है या नहीं। इसलिए सभी सीनियर ऑफिसर रैन बसेरा संचालन और कंबल वितरित कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में आज छाया रहा सीजन का सबसे घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार इस बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर  में मिनिमम टेंपरेचर दो डिग्री तक जाने की संभावना है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश कई जिलों में शीत लहर का कहर जारी रहेगा, जिनमें प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- ठंड की दस्‍तक के साथ CM योगी का निर्देश, ऑनलाइन दर्ज कराया जाएगा रैन बसेरों का विवरण, ताकि आसानी से जा सके खोजा