चीन ने किया कब्जा, एक साल में बसा दिए कई गांव, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

चीन ने किया कब्जा

आरयू वेब टीम। भारत समेत चीन अपने अन्‍य पड़ोसी देशों की सीमाओं पर साजिश रचने से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने भारत के बाद भूटान के क्षेत्र में कथित रूप से गांवों का निर्माण किया है। इस बात की जानकारी हाल ही में सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों से मिली है, जिसे इंटेल लैब के साथ काम करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ता ने साझा किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सैन्य विकास पर एक वैश्विक शोधकर्ता द्वारा ट्वीट की गई नई सैटेलाइट तस्वीरों में भूटानी क्षेत्र में चीनी गांवों का निर्माण दिखाई दे रहा है। यह क्षेत्र डोकलाम के पास भूटान और चीन के बीच विवादित भूमि पर स्थित है, जिसमें 2020 और 2021 के बीच की अवधि में निर्माण गतिविधि दिखाई गई थीं।

अब, लगभग सौ वर्ग किमी के क्षेत्र में कई नए गांव फैले हुए दिखाई दे रहे हैं। चीन द्वारा उठाया गया यह कदम भारत के लिए विशेष रूप से चिंताजनक है, क्योंकि भूटान की सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारत वहां एक सीमित सशस्त्र बल रखता है। इसका पड़ोस पर व्यापक भू-रणनीतिक प्रभाव भी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत को शिवसेना सांसद संजय का जवाब, भारतीय सीमा में घुसा जा रहा चीन, मोदी सरकार कर रही दूसरा गाल हाजिर

चीन-भारत सीमा पर चीनी सैन्य विकास पर मुख्य वैश्विक शोधकर्ताओं में से एक ने अपने ट्वीट में लिखा, “डोकलाम के पास #भूटान और #चीन के बीच विवादित भूमि 2020-21 के बीच निर्माण गतिविधि को दर्शाता है। लगभग सौ किमी के क्षेत्र में कई नए गांव फैल गए हैं। क्या यह एक नए समझौते या #चीन के क्षेत्रीय दावों को लागू करने का हिस्सा है?”

गांवों का निर्माण मई 2020 और नवंबर 2021 के बीच किया गया था और यह भूटान और चीन के बीच एक सीमा समझौते के दौरान हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, “थ्री-स्टेप रोडमैप” पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने कहा, “हमने आज भूटान और चीन के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आप जानते हैं कि 1984 से भूटान और चीन सीमा वार्ता कर रहे हैं। भारत इसी तरह चीन के साथ सीमा वार्ता कर रहा है।

यह भी पढ़ें- हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग से पीछे हटने से चीन ने किया इंकार, कहा जितना मिला उतने में खुश रहे भारत