आरयू वेब टीम। वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई’ में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता और थियेटर आर्टिस्ट आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आत्महत्या कर ली है। इस खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि उनकी मौत के बाद वहां पर रात तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।
पुलिस के अनुसार आसिफ बसरा ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास सुसाइड किया है। कांगरा के एसएसपी ने मीडिया को बताया कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा का शव धर्मशाला में एक निजी परिसर में लटका पाया गया। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस मामला की जांच में जुट गई। 53 वर्षीय अभिनेता की मौत के कारण नहीं पता नहीं चल पा रहा है।
शुरूआती जांच में पता चला है कि बॉलीवुड का ये अभिनेता पिछले कुछ सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में एक विदेशी महिला के साथ रह रहा था। बीती रात साढे़ 11 बजे के आसपास वो अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे। उसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आई है कि वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। एसपी ने कहा कि फिलहाल बॉलीवुड अभिनेता के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर दी जान, बॉलीवुड जगत में शोक की लहर
बॉलीवुड के कलाकार इसकों लेकर सोशल मीडिया पर शोक जताने के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आसिफ के निधन पर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर कहा, “क्या? यह बहुत चौंकाने वाला है। लॉकडाउन से ठीक पहले उसके साथ शूट किया। हे भगवान।” वहीं हंसल मेहता ने भी ट्वीट कर कहा, आसिफ बसरा। यह सच नहीं हो सकता। यह बहुत दुखी करने वाला है। इसके अलावार स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया लिखा: ‘नो,’
बता दें कि 53 वर्षीय मशहूर एक्टर आसिफ बसरा बॉलीवुड मूवी ब्लैक ‘फ्राईडे’, ’परजानियां’ के अलावा, ‘वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई’ में वो इमरान हाशमी के पिता का रोल भी कर चुके थे। आसिफ बसरा हॉलीवुड मूवी आउटसोर्स में भी नजर आए थे। इन सब के अलावा बसरा हिमाचली फिल्म सांझ में भी अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं।