बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार व बृजभूषण के बेटे के काफिला की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने भाईयों की ली कुचलकर जान, महिलाएं घायल

करण भूषण सिंह
दो भाईयों की जान लेने के बाद मौके पर क्षतिग्रस्‍त गाड़ी।

आरयू वेब टीम। यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने आज भाईयों समेत तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि तीसरी महिला की हालत अस्‍पताल में गंभीर बनी हुई है। इस घटना में एक अन्‍य महिला भी घायल हुई है, हालांकि उसे भर्ती कराने की नौबत नहीं आयी है। काफिले की फॉर्च्यूनर द्वारा तीन लोगों को कुचले जाने के बावजूद करण भूषण मौके पर नहीं रुके, लेकिन घटनास्थल पर फॉर्च्यूनर कार, जिसपर पुलिस स्कॉट लिखा था उसे कब्जे में ले ली गई है। फॉर्च्यूनर भी भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह की बताई जा रही है। दूसरी ओर पुलिस भाजपा नेता के ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच करने की बात कह रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज हुजूरपर मार्ग पर सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार करण भूषण का काफिला आज सुबह हुजूरपुर की तरफ बढ़ रहा था। इसी बीच बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास बाइकसवार 24 व 17 वर्षीय चचेरे भाई रेहान खान व शहजाद खान निवासी बाइक से जा रहे थे जबकि  छतईपुरवा गांव की सीतादेवी सड़क पार कर रही थीं, काफिले के अंतिम में चल रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने तीनों को रौंदते हुए एक अन्‍य महिला को टक्‍कर मार दी।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवानों से यौन शोषण केस में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को लगा झटका, कोर्ट ने तय किए आरोप

घटना में रेहान व शाहजाद की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों महिलाएं घायल हो गयीं। रेहान, शाहजाद व गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने भी जांच के बाद दोनों भाईयों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सीता देवी की हालत नाजुक बताते हुए गोंडा मेडिकल कालेज रेफर के लिए किया गया है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हुजूरपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। दूसरे ओर रेहान व शहजाद की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर किसान हत्‍याकांड में आशीष मिश्रा सहित 14 पर आरोप तय,16 दिसंबर से ट्रायल शुरू

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम भारत भार्गव, सीओ सदर विनय सिंह, सीओ कर्नलगंज चंद्रपाल शर्मा, कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। उधर, मृतक रेहान की मां चंदा बेगम ने दी गई तहरीर में कहा कि उसका बेटा व भतीजा शहजाद दोनों बाइक से दवा लेने के लिए कर्नलगंज जा रहे थे। रास्ते में यूपी 32 एचडब्ल्यू 1800 ने टक्‍कर मार दी। इसमें दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- कार से रौंदकर लखीमपुर खीरी में किसानों की जान लेने पर भड़का विपक्ष, राहुल, अखिलेश व प्रियंका ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

यात्री अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि आरटीओ कार्यालय में वाहन संख्या यूपी 32 एचडब्ल्यू 1800 नंदिनी एजूकेशन इंस्टिट्यूट के नाम से पंजीकृत है जिसका मई 2017 में रजिस्ट्रेशन कराया गया है।