आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से रविवार को जारी 30 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में जहां हमेशा की तरह पहले नंबर पर बसपा सुप्रीमो मायावती हैं, वहीं इस बार बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को दूसरे की जगह तीसरे नंबर पर जगह मिली है।
इसके साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहने वाले भतीजे आकाश आनंद का नाम ही पहली लिस्ट से गायब है। वहीं इस सूची में दो मुस्लिम नेता मुनकाद अली व समसुद्दीन राईन को जगह दी गयी है, हालांकि पार्टी का पक्ष रखने वाले बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमएच खान व फैजान खान को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- अपने भाई-भतीजे को लेकर मायावती का खुलासा, बसपा समर्थकों से कहा रहें सावधान
लिस्ट की एक खास बात यह भी है कि इस बार मायावती ने अपने छोटे भाई आकाश आनंद को सूची में दूसरे नंबर पर जगह दी है। समझा जा रहा है कि दलितों को अधिक से जोड़े रखने के लिए मायावती सतीश चंद्र मिश्रा के मुकाबले बेहद कम चुनावी जिम्मेदारियां निभाने वाले आनंद कुमार को पहले तरजीह दी है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, तीसरे नंबर पर मिली आकाश को जगह, देखें सूची
नीचें देखें पहली लिस्ट में किसे मिली जगह, कौन किया गया नजरअंदाज-
कांग्रेस को देकर न करें अपना वोट खराब
स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने से पहले मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला। मायावती ने लिखा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।
यह भी पढ़ें- मायावती ने बसपा को सत्ता में लाने का दिया नया नारा, “जारी की रामपुर, बरेली व बिजनौर समेत नौ जिले के 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें
अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है।