आरयू संवाददाता,
अंबेडकरनगर। कानून-व्यवस्था को लेकर एक ओर योगी सरकार विरोधियों के निशाने पर है, दूसरी ओर यूपी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने फेल नजर आ रही है। सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने अंबेडकरनगर में बसपा नेता जुगराम मेंहदी को गोलियों से भून डाला।
बदमाशों की अंधाधुंध फॉयरिंग में जहां जुगराम मेंहदी के चालक की भी मौत हो गयी, वहीं दो राहगीर भी गोली लगने से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर बीच सड़क हुई इस घटना की जानकारी लगते ही अंबेडकरनगर से लेकर सूबे की राजधानी तक के पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, भड़के समर्थकों ने फूंकी बस, बवाल
एसपी अंबेडकरनगर समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। घटना के पीछे माफिया खान मुबारक के होने की बात की जा रही थी, हालांकि परिजनों ने अभी किसी का नाम नहीं लिया है।
बताया जा रहा है कि हंसवार थाना क्षेत्र के नसीराबाद के रहने वाले बसपा नेता जुगराम मेंहदी आज सुबह अपनी जीप से टांडा शहर की ओर जा रहे थे। जीप उनका चालक सुनीत यादव चला रहा था।
इसी दौरान जीप के रामपुर स्थलवा के पास पहुंचने पर बदमाशों ने घेरकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियां की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा और लोग दहशत के चलते खेत-खलिहानों से निकलकर भागने लगे। तभी गोली की चपेट में आने से दो राहगीर भी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- बसपा नेता राजेश यादव की हत्या पर भड़की मायावती ने जानें क्या कहा
उधर जुगराम और उनके चालक सुनीत को कई गोलियां मारने के बाद बदमाश भाग निकले। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुगराम और सुनीत के अलावा दोनों राहगीरों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बसपा नेता व चालक को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर नेता व चालक की सनसनीखेज हत्या की खबर लगते ही कुछ ही देर में जुगराम के समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचें। समर्थकों में हत्या को लेकर काफी गुस्सा था, उनका कहना था कि जिले की पुलिस पूरी तरह से पंगु हो चुकी है, जिसकी वजह से बदमाश अब इस तरह से घटना को अंजाम देने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के इकलौते बेटे ने गोली मारकर दी जान, घर पहुंची मायावती