BSP विधायकों के सपा में जाने पर बोलीं मायावती, दलबदलूओं से नहीं बढ़ने वाला किसी भी पार्टी का जनाधार

दलितों के आवास पर अतिक्रमण

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा के आधा दर्जन बागी विधायकों के सपा में शामिल होने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्‍होंने रविवार को कहा है कि दलबदलूओं के आने जाने से किसी भी पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला है।

आज इस बारे में यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विट करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव नजदीक आने पर आए दिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है, किन्तु इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें- मायावती को लगा बड़ा झटका, बसपा के छह विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ

साथ ही मायावती ने यह भी कहा है कि इस तरह से पार्टी को नुकसान ही होगा। अपनी बातों के समर्थन में मायावती ने बदबदलूओं के संबंध में अपने ही नेता व कार्यकर्ताओं को भी निर्देश देते हुए आज कहा है कि बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने बसपा के छह विधायकों समेत BJP के भी एक MLA को कराया साइकिल पर सवार

वहीं छोटे राजनीतिक दलों के बड़ी पार्टियों में विलय होने के लेकर भी आज मायावती ने एक ट्विट किया है। जिसमें उन्‍होंने कहा है कि सिर्फ दलबदलू ही नहीं, बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेक ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं, जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे। सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है व इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। परिवर्तन अटल है।

यह भी पढ़ें- सात बागी विधायकों ने दिया मायावती को झटका, विधानसभा अध्‍यक्ष से मुलाकात कर मांगी अलग बैठने की जगह