आरयू वेब टीम। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट पेश करने के बाद से ही लगातार विपक्ष हमला बोल रहा है। वहीं केंद्रीय बजट में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को वहां के विकास के लिए आर्थिक सहायता देने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मोदी सरकार से सवाल उठाए है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”अपने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली का फंड काट कर तालिबान को फंड देना क्या सही है? लोग इसका सख्त विरोध कर रहे हैं। ”इस बार के यूनियन बजट में केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान के लिए 2.5 करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये विकास सहायता पैकेज के प्रस्ताव की घोषणा की है।
इससे पहले सीएम केजरीवाल कह चुके हैं कि दिल्ली वालों के साथ बजट में फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है। लोगों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिए गए।
यह भी पढ़ें- सात लाख सालाना कमाने वालों को नहीं देना होगा टैक्स, वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, जानें इसकी खास बातें
मालूम हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अफगानिस्तान को उसके विकास के लिए सहायता के रूप में 200 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद हिंदुस्तान ने दूसरी बार आर्थिक मदद की है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पिछले बजट में भी मदद की घोषणा की गई थी।