आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बुलंदशहर। बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 15 लोगों की हालत गंभीर है। सभी को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। शराब कांड से मृतकों के परिजानों समेत पूरे गांव में कोहराम मचा है।
घटना की जानकारी पर आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह गांव में पहुंचे। डीएम रविन्द्र कुमार ने सुबह बताया कि चार लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, जबकि 15 लोग की हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार कराया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाद में उपचार के दौरान एक अन्य की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी।
यह भी पढ़ें- हैवानियत: बुलंदशहर में घर के बाहर खेल रहे तीन मासूमों की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या, हौज में बच्चे-बच्चियों की लाश देख कांपे लोग
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में लापरवाही मानते हुए सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी, चौकी इंचार्ज अनोखे पुरी और बीट कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शराब बेचने का आरोपी फरार है। उसके परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
CM योगी ने दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई के दिए निर्देश
इसके अलावा घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया और दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढी में शराब का सेवन करने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोगों की भी हालत बिगड़ गई, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम गांव में ही बिक रही शराब का सेवन कुछ ग्रामीणों ने किया। शराब का सेवन करने के बाद ही लोगों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में सुखपाल (65 वर्ष), सतीश (45 वर्ष), कलुआ (40), सरजीत (45 वर्ष) शामिल हैं। वहीं अजय, ओमवीर, सुखपाल, गजे, प्रेम सिंह, पन्ना आदि की हालत गंभीर है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।