शुक्रवार को भी बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूल, नौ से 12 कक्षा की टाइमिंग भी रहेगी बदली

स्कूल बंद
आज कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों को इस तरह जाना पड़ा स्कू‍ल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही। वहीं ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने 17 जनवरी (शुक्रवार) को भी प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के समस्‍त बोर्ड के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।

वहीं डीएम के आदेश के अनुसार आज की तरह कल भी नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय भी बदला रहेगा। शुक्रवार को कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए स्‍कूलों सुबह दस बजे से अपरान्‍ह तीन बजे तक खुले रहेंगे।

छुट्टी व कक्षाओं के बदले समय की जानकारी जिलाधिकारी लखनऊ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाऊंट से भी गुरुवार की शाम लखनऊ की जनता को दिया है। डीएम ने ट्विट करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड व तेज शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय 17 जनवरी को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्‍होंने आगे कहा है कि इसके साथ ही कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह दस से अपराह्न तीन बजे के बीच में संचालित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- अभिषेक प्रकाश ने संभाला DM का चार्ज, लखनऊ को बेहतर बनाने की लिए बताई प्राथमिकताएं

उल्‍लेखनीय है कि कल से ही खराब मौसम को देखते हुए डीएम ने गुरुवार यानि आज कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। इसके अलावा नौ से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की कक्षाएं सुबह दस बजे से अपरान्‍ह तीन बजे तक चलाने का स्‍कूलों को निर्देश दिया था।

दूसरी ओर गुरुवार को मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ठंड व बारिश से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शुक्रवार को भी बारिश जारी रह सकती है। मंगलवार देर रात से शहर में शुरू बूंदाबांदी का दौर बुधवार को सुबह के बाद दोपहर को जोरों पर आ गया। नदी से सटे इलाकों में शाम तक रुक-रुककर व लगातार बारिश होती रही। बारिश के चल रहे ठंडी हवाओं के झोंको के चलते अधिकतर लोग आज घरों में ही दुबके रहें, जबकि सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों व आम जनता की आमद रोज से काफी कम रही।

यह भी पढ़ें- बारिश ने बढ़ाई ठंड, मौसम विभाग ने कहा, अभी नहीं मिलेगी राहत, ठंड से प्रभावित लोगों के लिए CM ने दिए जरुरी निर्देश