आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस संक्रमण और उससे बचने के लिए ऐहतियात बरने वाली कॉलर ट्यून, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी अब वह नहीं सुननी पड़ेगी। क्योंकि शुक्रवार यानि कल से बंद कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप को कोई आवाज नहीं सुननी पड़गी। बस फर्क इतना है कि बिग बी की जगह महिला की आवाज में टीकाकरण संबंधित मैसेज सुनाई देगा।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अब देश भर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान शुरू होगा, इसलिए अब वैक्सीनेशन को लेकर एक महिला की आवाज कोरोना ट्यून सुनाई देगी। गौरतलब है कि कोरोना काल में जागरूकता फैलाने के उद्देश से टेलीकाम कंपनिया अभी तक कोरोना ट्यून को बाई डिफाल्ट सेट किए हुए थे और आप जब भी किसी को फोन को करते थे तो कोरोना वायरस से बचाव तरीके और एहतियात बरतने की जानकारी दी जाती थी।
यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में Covid के सामने आए 16,311 नए केस, अब तक 1,51,160 की मौत
ये कोरोना ट्यून के रूप में कंपनियों ने पहले जसलीन भल्ला की आवाज आती थी, लेकिन बाद में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज ट्यून के रूप में सुनाई देती थी। पिछले कई महीनों से लोग कोरोना ट्यून को हटाने की मांग कर रहे थे और अब कंपनियों ने अमिताभ बच्चन वाली कोरोना ट्यून को हटाने का फैसला लिया है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कालर ट्यून को लेकर काफी लोग नाराज चल रहे थे और पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट में इस संबंध में एक याचिका भी दाखिल हुई थी। याचिका में दलील दी गई थी कि कॉलर ट्यून के रूप में अमिताभ बच्चन की आवाज को तुरंत हटाना चाहिए, क्योंकि वह खुद पूरे परिवार के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे तो वो कैसे लोगों को जागरूक करने की सलाह दे सकते हैं। कोरोना ट्यून के खिलाफ याचिका दिल्ली में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राकेश की तरफ से दायर की थी।