गृह मंत्रालय की घोषणा, CAPF व असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को मिलेगा दस प्रतिशत आरक्षण

गृह मंत्रालय

आरयू वेब टीम। अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार व यूपी समेत भारत के विभिन्न राज्‍यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शनिवार को सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए दस प्रतिशत रिक्तियों को अग्निपथ के लिए आरक्षित करने की घोषणा की है। घोषणा करते समय, एमएचए ने यह भी बताया कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए संभावित अग्निवीरों को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से परे तीन साल की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी।

गृह मंत्री के कार्यालय ने शनिवार को एक ट्वीट में घोषणा की, “गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में अग्निवीरों के लिए भर्ती के लिए दस प्रतिशत रिक्तियों को आरक्षित करने का फैसला किया है।” इसने आगे अग्निपथ भर्ती योजना के आवेदकों के पहले बैच के लिए पांच वर्ष की आयु में छूट की घोषणा की। एमएचए ने कहा “एमएचए ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है।” घोषणा के मुताबिक पहले बैच के लिए उम्र सीमा अब 28 साल होगी।

वहीं एक अन्य ट्वीट में गृह मंत्री कार्यालय ने कहा, “आगे, अग्निवीर के पहले बैच के लिए, आयु में छूट निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से पांच साल अधिक होगी।” यह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शनिवार, 18 जून को सुबह 11 बजे तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ निर्धारित बैठक से पहले आया है।

गौरतलब है कि पहले बैच की आयु सीमा बढ़ाने की ताजा घोषणा केंद्र द्वारा अग्निपथ योजना के लिए आयु सीमा में एकमुश्त छूट देने की घोषणा के एक दिन बाद ही आई है। इस तथ्य का संज्ञान लेते हुए कि उसने पिछले दो वर्षों के दौरान बलों में भर्ती नहीं की थी, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी, जबकि निचली आयु सीमा 17.5 वर्ष कर दी गई। इसका भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे समेत अधिकारियों ने स्वागत किया।

यह भी पढ्रें- अग्निपथ योजना: चार साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा, बाद में मिलेगा सेवा निधि पैकेज

मंत्रालय द्वारा नवीनतम घोषणा के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए ऊपरी आयु सीमा – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत सहित- तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) – 26 साल के होंगे। इस बीच, अग्निवीरों के पहले बैच को 23 वर्ष की निर्धारित आयु सीमा से अधिक 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जो इसे 28 वर्ष तक ले जाएगी।

यह भी पढ़ें- अग्निवीर सैनिकों को CAPF व असम राइफल्स में मिलेगी प्राथमिकता: गृह मंत्रालय