CBI कोर्ट पहुंचा अबू सलेम, मिलने की कोशिश में दो गिरफ्तार

अबू सलेम
अबू सलेम से मिलने की कोशिश में पकड़े गए युवक।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आज सीबीआई कोर्ट में अबू सलेम की पेशी की दौरान उससे मिलने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। हाई सिक्‍योरिटी जोन से पकड़े गए दोनों युवक खुद को कुख्‍यात अबू सलेम का रिश्‍तेदार बता रहे हैं।

फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर अबू सलेम से मिलने का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रही है। पकड़ें गए युवकों की पहचान आजमगढ़ निवासी मोहम्‍मद अकील और मोहम्‍मद आरिफ के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें मुंबई ब्लास्ट: कोर्ट ने सुनाई अबू सलेम समेत दो को उम्रकैद, दो को फांसी व एक को दस साल की सजा

एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सीबीआई कोर्ट में कुख्‍यात अपराधी अबूल सलेम की एक पुराने मामले में आज पेशी थी। इस दौरान हाईएर्लट होने के चलते न्‍यायलय परिसर और उसके आसपास चेकिंग की जा रही थी।

तभी दो लोग संदिग्‍ध रूप से सलेम से मिलने का प्रयास कर रहे थे। उनको तत्‍काल पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक खुद को सलेम का रिश्‍तेदार बता रहे है हालांकि वह सलेम से क्‍यों मिलना चाहते थे यह नहीं बता रहे है। आगे की कार्रवाई करने के लिए आजमगढ़ के संबंधित थाने से इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। साथ ही दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें प्रदुमन हत्‍याकांड में अब CBI का खुलासा, 11 वीं के छात्र ने परीक्षा और PTM टालने के लिए की थी हत्‍या