आरयू वेब टीम।
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड के मामले में अब एक बार फिर नया मोड़ आया है। पहले पुलिस ने ड्राइवर के द्वारा हत्या करने की बात कहीं थी, जबकि हाल ही में मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल में ही पढ़ने वाले 11वीं के छात्र को गिरफ्तार कर उसके द्वारा मासूम की हत्या करने की बात कही थी।
जिसके बाद आरोपित छात्र ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था, लेकिन अब छात्र ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि हत्या की बात कबूल कराने के लिए न सिर्फ सीबीआई की टीम ने उस पर दबाव डाला था, बल्कि उसकी पिटाई करने के अलावा गालियां भी दी थी। उसने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की है।
आरोपित छात्र ने सीबीआई के अधिकारियों और चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के कुछ कानूनी अधिकारियों के सामने यह दावा किया है। वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने छात्र के आरोप पर फिलहाल टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जब टीम छात्र से मिलने फरीदाबाद के सुधार गृह पहुंची तो वहां छात्र के परिवार के सदस्य मौजूद थे। सीबीआई इस बात का पता लगाने की परिवार के सदस्यों ने आरोपित से मुलाकात तो नहीं की, सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है। बता दें कि सुधार गृह में सोमवार को किसी को मिलने की मंजूरी नहीं हैं। परिवार के सदस्य सिर्फ मंगलवार और शुक्रवार को ही मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- प्रदुमन की हत्या के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए SC ने उठाया ये कदम
विशेषज्ञों की मानें तो पुलिस अधिकारी के सामने दर्ज कराए गए बयान को सुबूत नहीं माना जा सकता है। लेकिन अगर इसी बयान के आधार पर आरोपी का अपराध से कोई संबंध होता है तो फिर बयान की वैधता बढ़ जाती है।
छात्र ने फिर बदला बयान
विजिटिंग टीम के सामने आरोपी ने अलग ही तरह की बातें कहीं हैं और ये सारी बातें जांचकर्ताओं को बताई गई बातों से अलग हैं। आरोपी ने बताया था कि घटना वाले दिन वह अपनी दादी के साथ घर के पास स्थित मंदिर में श्राद्ध की प्रार्थना के लिए गया था। वह करीब आठ बजे स्कूल पहुंचा था और उसके एक दोस्त ने उसे वॉटर कूलर के पास इंतजार करने को कहा था।
उसने दो मिनट तक अपने दोस्त का इंतजार किया फिर जब वह नहीं आया तो म्यूजिक रूम में अपनी टीचर से मिलने चला गया जिनके पिता का हाल ही में निधन हुआ था। म्यूजिक रूम बंद था और वह वापस आ गया, लेकिन उसका दोस्त तब तक नहीं आया था। फिर वह वॉशरूम की तरफ गया जहां पर एक लड़का खून की उल्टी कर रहा था। वह बाहर आया और उसने माली हरपाल और टीचर को इसके बारे में बताया।
यह भी पढ़ें- IAS अनुराग के मौत की गुत्थी सुलझाने लखनऊ पहुंची CBI टीम ने शुरू की जांच
ठीक है मेरे बेटे की मानसिक स्थिति
वहीं दूसरी ओर आरोपित छात्र के पिता ने भी दावा किया है कि उनके बेटे की दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है और उसका कहीं भी इलाज नहीं चल रहा है। साथ ही उसने कभी ड्रग्स भी नहीं ली है। गौरतलब है कि हत्याकांड के खलासे के समय सीबीआई की टीम ने दावा किया था कि प्रदुमन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी के छात्र की गला काटकर हत्या, बॉथरूम में मिली लाश