आरयू वेब टीम।
सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज कानपुर के सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर संसारचंद सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार बिचौलिए समेत तीन सुपरीटेंडेंट के साथ कमिश्नर की पत्नी एवं उनके निजी सचिव भी शामिल हैं। इन सभी पर रिश्वत मांगने का आरोप है।
कमिश्नर संसार चंद छह महीने पहले से जांच एजेंसियों के निशाने पर थे। शुक्रवार सुबह संसारचंद लखनऊ के लिए निकले। वहां से उन्हें दिल्ली जाना था, लेकिन दिल्ली जाने से पहले ही फैजाबाद में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की दूसरी टीम सुबह से ही कानपुर में डटी रही।
फैजाबाद से संसारचंद की गिरफ्तारी की सूचना के बाद सीबीआई अधिकारियों ने सर्वोदय नगर स्थित सेंट्रल जीएसटी मुख्यालय (पूर्व सेंट्रल एक्साइज, कस्टम व सर्विस टैक्स मुख्यालय) में छापा मार दिया। तीन सुपरीटेंडेंट अमन शाह, अजय श्रीवास्तव, राजीव सिंह चंदेल और संसारचंद की पत्नी अविनाश कौर एवं उनके निजी सचिव सौरभ पांडेय सहित चार बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- LDA VC के चालकों, गनर समेत CBI ने चार से की पूछताछ
बिचौलियों में उद्यमी मनीष शर्मा (निदेशक शिशु सोप), अमित अवस्थी, अमन जैन, चंद्रप्रकाश उर्फ मोनू भी शामिल हैं। बिचौलियों पर घूस का पैसा अफसरों तक पहुंचाने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संसारचंद की छवि घूसखोर अधिकारियों के रूप में है।
अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने एक सिंडीकेट बना लिया था, जिसके जरिए घूस की काली कमाई का ‘फ्लो’ नीचे से ऊपर तक होता था। इतनी ही नहीं दिल्ली मुख्यालय तक उनकी मजबूत पकड़ थी। संसार चंद नाम के इस जीएसटी कमिश्नर को 1.5 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है। संसार चंद 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं।