आरयू वेब टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस बार की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। परीक्षाओं को रद्द करने पर चल रही बहस के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को परीक्षाओं के मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और कई शीर्ष अधिकारियों को एक बैठक की थी। बैठक के बाद एक एक बयान जारी कर बताया गया कि केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि वो इस फैसले के बाद वो फिर से एक जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। मंत्रालय ने बताया है कि कक्षा 10वीं के बच्चों का रिजल्ट निकालने के लिए बोर्ड एक क्राइटेरिया सिस्टम बनाएगा और 12वीं की परीक्षाएं बाद में ली जाएंगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर कहा कि मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका के बाद केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, रद्द की जाए CBSE बोर्ड की परीक्षाएं
दरअसल, देश में चार मई, 2021 को कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हो रही थीं, लेकिन कोरोना के अप्रत्याशित तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्ड तोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी। अब इस साल 10वीं की बोर्ड को परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। 12वीं की परीक्षाएं चार जून से 14 जून के बीच में होने वाली थीं।
बता दें कि सीबीएसई ने फरवरी में तारीखों की घोषणा की थी। उस समय देश में कोविड के संक्रमण के कुल मामले 15,000 से भी कम आ रहे थे, जिसको लेकर स्थिति पहले से कहीं बेहतर लग रही थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति भयावह हो गई है और अब देश में कोरोना के मामले रोज डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं।