आरयू वेब टीम। एक-एक करके कई स्टेट बोर्ड ने 2024 की बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है। अब मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं के पेपर 13 मार्च को खत्म होंगे, जबकि 12वीं के पेपर दो अप्रैल को खत्म होंगे।
बोर्ड परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://cbse.gov.in या http://cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें वेबसाइट पर पहले ही घोषित की जा चुकी हैं।
वहीं लीप डे (29 फरवरी ) को 12वी के स्टूडेंट्स का ज्योग्रेफी का एग्जाम होगा। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा। डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें।
यह भी पढ़ें- ICSE व ISC बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, लखनऊ के मोहम्मद आर्यन ने देश में किया टॉप
इन स्टेप्स को करें फाॅलो-
1- सबसे पहले सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाएं.
2- फिर सीबीएसई कक्षा 10वीं, और कक्षा 12वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट लिंक पर करें क्लिक
इसके बाद अपडेट पर क्लिक करें।
अंत में बोर्ड परीक्षा डेटशीट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।