सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को किया ढेर

नक्सली मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में हुई। जिसके बाद मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, साथ ही बड़ी संख्या में ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए  हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलवादियों उपस्थिति की सूचना मिलने पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। अपराह्न लगभग एक बजे नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, STF के दो जवान शहीद, चार घायल

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों के शव, एके 47 और एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद किये हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के अस्थायी शिविर को ध्वस्त कर दिया था तथा भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया था।

यह भी पढ़ें- नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को किया ढेर, जवान शहीद