जनसभा में अमित शाह ने कहा, जल-जंगल और जमीन की रक्षा के साथ आदिवासियों को मोदी सरकार ने दिया सुरक्षा-सम्मान व समावेशी विकास

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते अमित शाह।

आरयू वेब टीम। इस बार छत्तीसगढ़ में तीन बार दिवाली मनाई जाएगी। एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार तीन दिसंबर को जब भाजपा सरकार बनेगी और फिर जनवरी (2024) में जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। मोदी जी ने देशभर के आदिवासियों के सम्मान के लिए बहुत सारे काम किए हैं। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।

उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर कही। अमित शाह ने आरोप लगाया कि बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी की है। साथ ही कहा कि केंद्र में दस वर्ष तक कांग्रेस की सरकार थी, उस सरकार ने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय देश में मात्र 90 एकलव्य मॉडल स्कूल थे। जिनकी संख्या मोदी सरकार में बढ़कर 740 हो चुकी है। शाह ने दावा किया कि मोदी जी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया, जिसके अंतर्गत पिछले नौ वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये जिलों के विकास पर खर्च किया गया। इसके तहत पीने का पानी, प्राथमिक शिक्षा, गौशाला का विकास और घर-घर बिजली पहुंचाने जैसे कार्य किए गए हैं।

ये जोर से झूठ बोलने वाली सरकार

गृहमंत्री ने हमला जारी रखते हुए काह कि बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी की है। प्रदेश की गरीब जनता का पैसा लूटकर दिल्ली दरबार में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि ये जोर से झूठ बोलने वाली सरकार है, इन्होंने अभी-अभी कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण होगा। मैं आज यहां कह रहा हूं​ कि इसका कोई निजीकरण नहीं होगा। नगरनार स्टील प्लांट पर सिर्फ यहां के आदिवासियों का अधिकार है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह का AAP पर हमला, दिल्ली सरकार का मकसद लड़ना, सेवा करना नहीं

उन्होंन कहा कि मोदी जी अभी यहां आए और बस्तर जिले के जगदलपुर क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मैं आपको बता रहा हूं, अगर आपने फिर से बघेल जी को लाने की गलती की, तो जो पैसा केंद्र सरकार यहां भेजेगी वो कांग्रेस के एटीएम से दिल्ली पहुंच जाएगा। और अगर भाजपा की सरकार बनी तो 27 हजार करोड़ रुपये में राज्य सरकार और पैसा जोड़ कर जगदलपुर का विकास करेगी।

यह भी पढ़ें- MP-राजस्थान व छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान, तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे