आरयू वेब टीम।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रावती नदी के पास सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में दस नक्सलियों को मार गिराया गया है और इलाके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, एक जवान शहीद
इस बारे में बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मुठभेड़ पूर्वान्ह करीब 11 बजे भैरामगढ़ थान क्षेत्र के जंगल वाले इलाके में हुई। उस सयम विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम नक्सलवाद विरोधी अभियान चला रही थी।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, BSF के चार जवानों सहित छह घायल
सर्च ऑपरेशन के दौरान खुद को घिरता देख माड़ इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दस नक्सलियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मारे गये नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। इस दौरान सुरक्षाबलों को मुठभेड़ वाली जगह से हथियार भी मिले हैं।