छत्‍तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, एक जवान शहीद

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद मौके पर जमा लोग।

आरयू वेब टीम। 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीजापुर के नक्सल प्रभावित पुजारी कांकेर इलाके में तेलंगाना पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दस नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस बात की पुष्टि स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने की है। तेलंगाना पुलिस का एक जवान भी मुठभेड़ में शहीद हो गया है।

राज्य के दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पामेड़ और उसूर के मध्य पुजारी कांकेर गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने दस नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सलियों में महिलाएं भी शामिल हैं। नक्‍सलियों के पास से भारी मात्रा हाथियार मिला है।

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग के दो बदमाशों को लगी गोली, चार गिरफ्तार

उन्‍होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस को सीमावर्ती बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में बड़े नक्सली जमावड़े की जानकारी मिली थी। जिसके बाद क्षेत्र में तेलंगाना के ग्रेहाउंड बल तथा बीजापुर जिले के डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के जवानों को रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 6:30 बजे ग्रेहाउंड का दस्ता पुजारी कांकेर गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। इस घटना में ग्रेहाउंड का एक जवान भी घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश

वहीं गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस दल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है। अभी तक दस नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है। घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- JK: हाजिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर